Zojila Tunnel का निर्माण कार्य हुआ शुरू,जानें Asia की सबसे लंबी सुरंग में की खासियत | वनइंडिया हिंदी

2020-10-15 415

Union minister for road transport, highways and MSMEs Nitin Gadkari will on Thursday initiate the first blasting of Zojila Tunnel in Jammu and Kashmir, which will ensure all-weather connectivity between the Srinagar valley and Leh.

केंद्रीय सड़क-परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस सुरंग के निर्माण के लिए पहला ब्लास्ट किया. सेना और सिविल इंजीनियरों की एक चोटी की टीम जोजिला-दर्रे के पहाड़ को काट कर इस सुरंग का निर्माण करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर भारत सरकार के इस महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है.बता दें कि टनल का निर्माण-कार्य ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चीन से पिछले पांच महीनों से टकराव चल रहा है.

#ZojilaTunnel #NitinGadkari #OneindiaHindi

Videos similaires